अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको,
अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
अपने को परिस्थितियों का ग़ुलाम कभी न समझो ।
तुम स्वयं अपने भाग्य के विधाता हो ।
अक्ल के पास अंतहीन रास्ते होते हैं। बस अक्ल लड़ाइये :)
अगर लगने लगे कि लक्ष्य हासिल नही हो पाएगा,
तो लक्ष्य को नहीं बल्कि अपने प्रयासों को बदलें।
जो बीत गया उसे आप बदल नहीं सकते।
आने वाले कल को बेहतर जरूर बना सकते हैं।
शिखर को लक्ष्य बनाइये क्यूंकि..
आप भी उसके उतने ही काबिल हैं,
जितना की कोई और !
खुद पर विश्वास करें !
आप कर सकते हैं !
मरते दम तक हार मत मानो।
जो ख़ुशी तुम्हे कल दुःख देने वाली है उसे आज ही त्याग दो !
* संभव असंभव क्या है ? यह तो सब आडम्बर है,
असली शक्ति वो है, जो तुम्हारे अंदर है !
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे,
हम परों से नहीं होसलों से उड़ा करते हैं !
जो झुक सकता है, वह सारी दुनिया को झुकाने की ताकत रखता है।
वो सपने सच नही होते जो सोते वक्त देखे जाते है सपने वो सच होते है जिनके लिये आप सोना छोड़ देते है ।
इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे
जो दूसरों के अवगुणों पर जीत पा लेता है, वह वीर कहलाता है। पर इससे भी अगली श्रेणी का ‘महावीर’ वह है जिसने अपने आप को जीत लिया ।
कोई इतना अमीर नही, की अपना पुराना वक्त खरीद सके ।
…कोई इतना गरीब नही, की अपना आने वाला वक्त न बदल सके ।
मैं दिल से शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगों का जिन्होनें बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसीबतों से अकेले ही निपट सकता हूँ।
दुनिया तुम्हे उस वक़्त तक नहीं हरा सकती जब तक तुम खुद से ना हार जाओ !
कमजोर केवल इच्छा करते हैं !…जबकि महान लोगों में इच्छा शक्ति होती है…
अगर हम शुरुआत नहीं कर सकते तो हम कभी पूरा भी नहीं कर सकते !