वो धरती को माँ क्यों कहते जो इधर उधर थूकते रहते हैं।
जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन
जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !
माँ ! तुम शायद कभी नहीं थकती :) थैंक्स !
प्यार का दूसरा नाम माँ है !
ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे ।
माता-पिता से प्रेम करते हैं तो पर्यावरण से भी कीजिये।
माँ ! मैं सब कुछ भूल सकता हूँ… तुम्हे नहीं । :)
ईश्वर के बाद तुम ही पहली देवीय शक्ति हो माँ !
ईश्वर के बाद तुम ही पहली देवीय शक्ति हो माँ !
मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता,
क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
माँ ! मैं भी तुम्हारे जैसा अच्छा और सच्चा बनूँगा ! मैं वादा करता हूँ !
ईश्वर का सबसे अनमोल तोहफा – मेरे मम्मी पापा :)
माँ, भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं,
पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान
हमें माँ से ही प्राप्त होता है।