1)गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया| 2)ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर , गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल , याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल , हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल। 3)गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान... 4)तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना, तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना, तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे, आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से … 5)सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप, झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप, जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप। 6)गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना|| 7)गुरु का महत्व कभी न होगा कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रका
Welcome to my blog. Here you find all type of stuff in Hindi Romantic shayari in hindi, Hindi shayari, Love shayari, Sad shayari, Heart Broken shayari, Dosti shayari, Short shayari, shayari in hindi, shayari on life, New shayari, short stories in hindi, quotes in hindi, motivational stories in hindi, stories for kinds in hindi, moral stories in hindi..