ज्ञान किसी भी दौलत या समृद्धि को बढ़ा सकता है।
ज्ञान शांत स्थानों में पनपता है।
ज्ञान केवल कष्टों के माध्यम से आता है
पूछा गया एक विवेकपूर्ण प्रश्न आधे ज्ञान के सामान है।
वास्तविक जीवन में अनुभव के धागों से बुना ज्ञान ही वास्तविक ज्ञान है।
माँ, भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं,
पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान
हमें माँ से ही प्राप्त होता है।
आज के युग में शिक्षा ही सबकुछ है !
अनपढ़ मेरे गाँव का गाय चराने जाये,
पढ़ा-लिखा तू शहर का कुत्तों को टहलाय।
मानव जीवन बिना शिक्षा के अधूरा हैं !
ज्ञान पर किया गया निवेश सबसे बेहतरीन ब्याज देता है।